भाजपा ने की कांग्रेस प्रत्याशी तंवर के समर्थकों पर नजर रखने की मांग

भाजपा विधि एवं विधायी विभाग के सिरसा लोकसभा संयोजक प्रवीन जोड़ा के नेतृत्व में वकीलों ने डीसी के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेसी नेताओं की गतिविधियों पर नजर रखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.अशोक तंवर ने इवीएम को लेकर भड़काऊ भाषण दिया गया था। 

भाजपाईयों ने प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की। भाजपा नेता प्रवीण जोड़ा के साथ ज्ञापन देने आए एडवोकेट दुष्यंत गेरा व एडवोकेट संदीप टांटिया ने ज्ञापन में बताया है कि कांग्रेस के प्रत्याशी तंवर के समर्थक स्थानीय नेता दुड़ाराम व प्रहलाद सिंह गिलांखेडा व अन्य समर्थक ईवीएम को नुकसान पहुंचाने व शांति भंग करने की कोशिश कर सकते हैं। उन्होंने इन लोगों की गतिविधियों पर निगाह रखने की मांग की है। ज्ञापन में प्रवीन जोड़ा ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी अशोक तंवर ने पिछले दिनों ईवीएम स्ट्रांग रूम में आसपास किसी भी गाड़ी के खड़ी होने पर उसे आग लगा देने जैसे भड़काऊ बयान दिए थे, जिससे प्रदेश का अमन व भाईचारा खराब हो सकता है। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

More videos

See All