रक्षामंत्री ने जताई बंगाल में नरसंहार की आशंका, 23 तारीख तक सुरक्षाबल तैनात रखने की मांग की

अब तक लोकसभा के छह चरणों के दौरान पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुए हैं। आज 19 मई को सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान हो रहे  हैं। हर चरण के दौरान चुनाव यहां हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। इसे लेकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य में नरसंहार होने की आशंका जताई है और आदर्श आचार संहिता के 23 मई को खत्म होने तक चुनाव आयोग से केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती करने की मांग की है।
रक्षामंत्री ने कहा, 'बंगाल की मुख्यमंत्री शुरू से धमकी देती आ रही हैं। इसलिए हमें डर है कि आज मतदान खत्म होने के बाद तृणमूल कांग्रेस का उधर नरसंहार शुरू हो सकता है। इसी कारण हमारी मांग है कि केंद्रीय सुरक्षाबल वहां आदर्श आचार संहिता के खत्म होने तक तैनात रहें।'
 

More videos

See All