एमसीडी को लेकर बहानेबाजी कर रही है बीजेपी: आप

नॉर्थ एमसीडी के हिंदू राव अस्पताल में मेडिकल स्टाफ को सैलरी नहीं मिलने के मामले पर एक बार फिर से नगर निगमों की खराब आर्थिक हालत का मुद्दा सामने आ गया है। बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर एमसीडी का फंड रोकने का आरोप लगाया है, वहीं सरकार का दावा है कि एमसीडी का फंड नहीं रोका गया है। एमसीडी को पर्याप्त फंड जारी किया जा चुका है। 
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी से सवाल करते हुए पूछा है कि एमसीडी चुनाव से पहले बीजेपी ने वादा किया था कि केंद्र से सीधा पैसा एमसीडी को दिलाएंगे। इस वादे का क्या हुआ? 

भारद्वाज ने कहा कि वे मनोज तिवारी को याद दिलाना चाहते हैं कि अभी चार दिन देश में उनकी सरकार और है और मोदी जी 23 तक पीएम है। एमसीडी चुनाव से पहले केंद्र से सीधा एमसीडी के लिए पैसा लाने का जो वादा किया गया था, उसे निभाया जाए। अभी तक केंद्र से एक रुपया भी नहीं लाया गया है।

More videos

See All