134ए को लेकर मुख्यमंत्री ने ली बैठक, अधिकारियों को दिये ये निर्देश

प्रदेश भर में 134ए के तहत गरीब विद्यार्थियों को योग्यता के आधार पर शिक्षा की प्रक्रिया में आ रही तकनीकी अडचनों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 134ए के तहत पढने वाले विद्यार्थियों के फीस प्रतिपूर्ति के दावों का जल्द निपटान करने के लिए जिला स्तर के अधिकारियों को आदेश दे दिए हैं, वहीं पहले चरण में जिन 52,226 विद्यार्थियों को स्कूल अलाट किया जा चुका हैं, उन्हें निजी स्कूल 25 मई तक दाखिला देने की प्रकिया पूरी करेंगे, ताकि दूसरे चरण में शेष 26756 विद्यार्थियों के लिए स्कूल अलाट करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।
शनिवार दोपहर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षा अधिनियम धारा 134ए के तहत दाखिला प्रक्रिया एवं इसके तहत निजी विद्यालयों में पढ रहे विद्यार्थियों की फीस प्रतिपूर्ति को लेकर चली आ रही असमंसजता को खत्म करते हुए गरीब परिवारों के हजारों योग्य विद्यार्थियों को निजी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करना सुनिश्चित कर दिया है। शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा, उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अनिल कुमार, माध्यमिक शिक्षा महानिदेशक राकेश गुप्ता समेत विभिन्न अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक महत्वपूर्ण बैठक अपने आवास पर की। बैठक के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 78,982 विद्यार्थियों द्वारा 134 ए के तहत आयोजित परीक्षा पास की गई थी, जिसके बाद पहले चरण में 52,226 बच्चों को योग्यता के आधार पर बनी मेरिट सूची तथा उनके द्वारा चुने गए स्कूलों की प्राथमिकता के आधार पर स्कूल आवंटित किए गए हैं। इसमें पारदर्शिता रखने के लिए आनलाइन स्कूल आवंटन प्रक्रिया को अपनाया गया, ताकि प्रत्येक योग्य विद्यार्थी को बिना किसी भेदभाव के उसकी पसंद का स्कूल मिल सके।

More videos

See All