लकी ड्रॉ से तय होंगे पांच बूथ, ईवीएम और वीवीपैट की पर्चियों का होगा मिलान

मतगणना स्थल पर लकी ड्रॉ के माध्यम से तय होगा कि कौन से बूथ होंगे जहां ईवीएम और वीवीपैट की पर्चियों का मिलान होगा। हर विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच बूथों की ईवीएम और वीवीपैट की पर्चियों का मिलान होगा। वह कौन से होंगे यह लकी ड्रॉ से पता चलेगा।
यह निर्णय कानपुर कलेक्ट्रेट भवन में शनिवार को हुई जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में लिया गया। इसमें डीएम ने कहा कि कोई भी मतगणना एजेंट मोबाइल नहीं ले जा सकेगा। पानी की बोतल भी नहीं ले जाएंगे।
इस पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने ऐतराज जताया। कहा कि गर्मी के समय पानी की बोतल ले जाने पर रोक न लगाई जाए। इसके बाद जिलाधिकारी ने सहमति देते हुए कहा कि पोस्टल बैलेट की गिनती के समय बोतल मतगणना एजेंट अपने पास नहीं रख सकेंगे। इस पर राजनैतिक दलों ने सहमति जता दी। पोस्टल बैलेट और ई पोस्टल बैलेट की संख्या 5053 है।

More videos

See All