कमल के सामने 'कमल' चुनौती, PM नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और राहुल गांधी के 'NYAY' के बीच जंग

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का गढ़ रहे मालवा-निमाड़ क्षेत्र में कांग्रेस अपनी पकड़ मजबूत कर रही है और बीजेपी अपना खोया आधार वापस हासिल करने की कोशिश में है। यहां जंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कर्जमाफी और न्याय योजना के बीच है। राज्य में कमलनाथ सरकार बनने के बाद से बीजेपी उसके विफल होने के जो दावे करती रही है, उनकी भी परख हो जाएगी। 
इससे पहले 2014 के चुनावों में बीजेपी ने यहां आठों सीटें जीती थीं लेकिन 2015 के उपचुनाव में कांग्रेस ने रतलाम को बीजेपी से छीन लिया था। उसके बाद 2018 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की सीटें 2013 की 56 सीटों के मुकाबले कुल 66 में से 28 रह गई थीं। बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले इलाके से कांग्रेस ने 35 सीटें जीतीं थीं। 

More videos

See All