उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलती है आध्यात्मिक ऊर्जा

नैसर्गिक सौंदर्य परिपूर्ण उत्तराखंड की वादियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्सर खींच लाती हैं और यहां उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है। तकरीबन दो माह तक चली चुनावी आपाधापी से निबटने के बाद नमो अपने आराध्य बाबा केदारनाथ के दर पर पहुंचे हैं। बाबा केदार के दर्शन के बाद उन्होंने ध्यान के लिए केदारनाथ से करीब डेढ़ किमी के फासले पर स्थित ध्यान गुफा को चुना। वह रात्रि विश्राम के लिए भी केदारपुरी में ही रुकेंगे। संभवत: यह पहला मौका है, जब किसी प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में प्रवास किया। केदारनाथ के साथ ही उत्तराखंड से नमो के लगाव का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि प्रधानमंत्री बनने के बाद वह राज्य के 14 वें दौरे पर यहां आए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का उत्तराखंड और खासकर केदारनाथ की कंदराओं से दशकों पुराना नाता रहा है। तकरीबन 33 साल पहले उन्होंने केदारनाथ के नजदीक गरुड़चट्टी में साधना की थी। इसके बाद से वह निरंतर उत्तराखंड और केदारनाथ आ रहे हैं। वर्ष 2013 में केदारनाथ त्रासदी के दौरान नमो उत्तराखंड आए थे, तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने राज्य में चार स्थानों पर जनसभाएं की।
 

More videos

See All