अंतिम चरण के मतदान को लेकर 589 मतदान केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग

झारखंड में चौथे व अंतिम चरण (भारत निर्वाचन आयोग का सातवां चरण) में 1-राजमहल (एसटी), 2-दुमका (एसटी) और 3-गोड्डा लोकसभा सीट के लिए 19 मई को होनेवाले मतदान को लेकर 589 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जायेगी. इसके लिए राजमहल के 191, दुमका के 186 और गोड्डा के 212 मतदान केंद्रों का चयन वेबकास्टिंग के लिए किया गया है. 
इन मतदान केंद्रों से होने वाली वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, झारखंड रांची एवं जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में बनाये गये वेबकास्टिंग नियंत्रण कक्ष से होगी. 

More videos

See All