500 रुपये देकर दलितों की उंगली पर लगा दी स्याही, जांच के आदेश

लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के लिए रविवार को मतदान हो रहा है. इससे पहले ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां दलितों बस्ती में लोगों की उंगली पर वोट देने से पहले ही स्याही लगा दी गई. इसके साथ ही उन्हें 500 रुपये भी दिए गए है. मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली लोकसभा सीट का है.

यहां के ताराजीवनपुर गांव में दलित बस्ती के लोगों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर वोट न देने के लिए 500-500 रुपये बांटकर स्याही लगा देने का आरोप लगाया है. इस मामले में चंदौली के एसडीएम हर्ष कुमार ने बताया कि देर रात यह सूचना मिली है कि ताराजीवनपुर गांव के दलित बस्ती के लोगों ने नोट देकर वोट खरीदने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वोट न देने के लिए उन्हें पैसे बांटे और उंगली पर निशान लगा दिया.
एसडीएम कुमार हर्ष ने कहा कि शिकायतकर्ता अभी पुलिस थाने में हैं. वे लोग जो शिकायत दर्ज कराते हैं, उसके मुताबिक हम लोग कार्रवाई करेंगे. वे अभी भी वोट डालने के योग्य हैं क्योंकि चुनाव तब शुरू नहीं हुए थे. उन्हें अपनी एफआईआर में लिखवाना होगा कि उनके उंगलियों पर जबरन स्याही लगाई गई है.

More videos

See All