आठ बजे तक बिहार में 4.28 फीसदी मतदान, सबसे अधिक सासाराम में 6.78% पड़े वोट

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन स्थिति बूथ पर मतदान किया. उनके साथ उनके बेटे निशांत कुमार ने भी मतदान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इतनी गर्मी में इतने चरण में मतदान नहीं होना चाहिए. चुनाव का समय फरवरी या मार्च होना चाहिए. उन्होंने चुनाव के समय निर्धारण के लिए सर्वदलीय बैठक किये जाने की बात कही. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने किया मतदान.
पहले घंटे में बिहार में 4.28 फीसदी मतदान. नालंदा में 4, पटना साहिब में 2.5, पाटलिपुत्र में 2.75, आरा में 4, बक्सर में 4, सासाराम में 6.78, काराकाट में 5 और जहानाबाद में 6 फीसदी पड़े वोट.

More videos

See All