लोकसभा चुनाव : आखिरी चरण का मतदान जारी, CM योगी, नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान आज शुरू हो गया है. इसके तहत लोकसभा की 59 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. 8 राज्यों के करीब 10.17 करोड़ मतदाता इस चरण मेें 918 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने पटना में मतदान किया. मतदान के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव लंबे समय तक नहीं होने चाहिए. उन्‍होंने पीएम मोदी की की केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा पर कहा कि आस्‍था पर कभी राजनीति नहीं होनी चाहिए. क्रिकेटर हरभजन सिंह जालंधर के गढ़ी गांव के मतदान केंद्र में वोटिंग करने पहुंचे हैं. वह लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर में मतदान किया. इसके बाद उन्‍होंने कहा कि चुनाव को लेकर पूरे देश में उत्‍साह है. सहयोगियों के साथ 400 से अधिक सीटों का हमारा लक्ष्‍य है. 

More videos

See All