बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने डाला वोट, इधर बंगाल में हिंसा की खबरें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में मतदान किया।  विपक्ष के दावे पर उन्होंने कहा कि 23 को जब रिजल्ट आएगा, उसके बाद ही न कोई कुछ कह पाएगा। चुनाव प्रचार का काम खत्म हो चुका है और जनता ही मालिक है। उन्होंने दो महत्वपूर्ण बातें कही कि चुनाव को लेकर एक सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फरवरी-मार्च या अक्टूबर-नवंबर में मतदान कराना चाहिए। इस पर एक सहमति बननी चाहिए और संवैधानिक व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही इतनी लंबी अवधि नहीं होनी चाहिए। एक चरण में चुनाव कराना आदर्श होता है, लेकिन देश अपना बड़ा है। इसलिए दो से तीन चरण में चुनाव होना चाहिए। 
पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा से मतदान शुरू होने के साथ ही हिंसा की खबर है। स्थानीय खबरों के अनुसार, यहां गोलीबारी और बमबाजी की सूचना है। भाजपा का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं बारासात संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले न्यूटाउन इलाके के कदम्पुकुर इलाके में भी हिंसा की खबर आ रही है। कोलकाता में टीएमसी के पार्षद सुभाष बोस को हिरासत में लिया गया है जबकि बिधाननगर में भाजपा नेता को भी नजरबंद किया गया है।

More videos

See All