नतीजों से पहले BJP को झटका, मणिपुर में NPF ने सरकार से समर्थन लिया वापस

लोकसभा चुनाव में वापसी की उम्मीद कर रही बीजेपी को पूर्वोत्तर में झटका लगा है. मणिपुर में बीजेपी के साथ सरकार में शामिल नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) ने अपना समर्थन वापस ले लिया है. एनपीएफ ने देर शाम इसकी घोषणा की है. एनपीएफ के प्रवक्ता अचुमबेमो किकोन ने कहा है कि कोहिमा में एनपीएफ के मुख्यालय में लंबी बैठक के बाद पार्टी ने ये फैसला लिया है.
एएनआई से बात करते हुए अचुमबेमो किकोन ने कहा, "एनपीएफ के केंद्रीय मुख्यालय में पार्टी की लंबी बैठक हुई और हमने बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला किया है." मणिपुर में इस वक्त बीजेपी की सरकार है और बीजेपी नेता एन बिरेन सिंह राज्य के मुख्यमंत्री हैं. 

More videos

See All