पीएम मोदी की 'साधना' पर बिफरी कांग्रेस, चुनाव आयोग से की वाराणसी से उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे पर बिफरी कांग्रेस ने शनिवार को चौतरफा हमला करते हुए मोर्चा खोल दिया। राज्य चुनाव आयोग पहुंचकर कांग्रेस ने पीएम के दौरे पर एतराज जताया। पार्टी ने इसे चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताया और वाराणसी से उनकी उम्मीदवारी को निरस्त करने की मांग की।
पार्टी ने कहा है कि केदारनाथ का धार्मिक संबंध सीधे तौर पर वाराणसी से जुड़ता है। वाराणसी लोकसभा सीट पर रविवार को मतदान होना है। इससे पहले, केदारनाथ आकर पीएम नरेंद्र मोदी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उनके स्तर पर केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करना पूरी तरह से गलत है।

कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे की शिकायत करने सुबह ही सचिवालय स्थित निर्वाचन कार्यालय पहुंच गया। राज्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या की अनुपस्थिति में प्रतिनिधिमंडल ने सहायक निर्वाचन अधिकारी मस्तूदास को ज्ञापन सौंपा।

More videos

See All