भाजपा नेता रमेश लोहार को मिली जमानत, चुनाव के दिन हुआ था विवाद

रोहतक में 12 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता बीबी बतरा को जान से मारने की धमकी देने व आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार भाजपा नेता रमेश लोहार को जमानत मिल गई। शनिवार को एडीजे रितू वाईके बहल की कोर्ट ने जमानत दी है। 15 मई को कोर्ट ने लोहार की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।  
रविवार 12 मई को मतदान के लिए रोहतक के भारती कन्या स्कूल के एक बूथ में मंत्री मनीष ग्रोवर व कांग्रेस के पूर्व विधायक भारत भूषण बतरा के बीच कहासुनी हुई थी। इस दौरान भाजपा नेता रमेश लोहार भी वहां मौजूद थे। पुलिस ने रमेश लोहार को 6 साथियों समेत गिरफ्तार किया था। मौके से 3 गाडियां भी बरामद की थी। जिसमें 15 कारतूस, लाठी-डंडे और अलग-अलग नंबर की कई प्लेट मिली थी।
आरोपियों के खिलाफ शिवाजी कॉलोनी थाने में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया था लेकिन भाजपा नेता को पुलिस स्टेशन से ही जमानत मिल गई थी। अगले दिन सोमवार को पुलिस ने लोहार को 293 नंबर एफआईआर में गिरफ्तार कर लिया था। उसी में अब जमानत मिली है।

More videos

See All