लोकतंत्र के महापर्व के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

लोकसभा चुनाव के लिए नूरपुर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नूरपुर के सहायक निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की 115 पो¨लग पार्टियों में से 113 पो¨लग पार्टियों को शुक्रवार को चुनाव सामग्री सहित अपने-अपने पो¨लग स्टेशन के लिए रवाना कर दिया गया। ठाकुर ने बताया कि दो महिला पो¨लग पार्टियों को शनिवार को नूरपुर से रवाना किया जाएगा। इस अवसर पर नूरपुर के तहसीलदार डॉ गणेश ठाकुर, इंदौरा के तहसीलदार ज्ञान चंद भारद्वाज, नायब तहसीलदार गंगथ हंस राज, बीडीओ नूरपुर ओपी ठाकुर, निर्वाचन कानूनगो संजय शर्मा सहित सेक्टर अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लोकतंत्र के महापर्व के लिए इंदौरा प्रशासन ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इंदौरा के सहायक निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) गौरव महाजन ने बताया कि इंदौरा विस क्षेत्र की 116 पोलिंग पार्टियों में से 114 पोलिंग पार्टियों को शुक्रवार को चुनाव सामग्री सहित अपने- अपने पो¨लग स्टेशन के लिए रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि यह सभी पार्टियां शाम तक अपने-अपने पो¨लग बूथ पर पहुंच जाएंगी। सभी पोलिंग पार्टियों के ठहरने, खान-पान, पेयजल तथा शौचालय आदि जैसी सुविधाओं के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

More videos

See All