राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा- राजस्थान में कानून व्यवस्था बेहद खराब, लोग घर से बाहर निकलने से डरते हैं

केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर राजस्थान की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान की स्थिति बेहद खराब है। लोग बाहर निकलने से डरते हैं। हर व्यक्ति अपनी बेटी को अंगरक्षक के साथ नहीं भेज सकता है। ये सरकार की जिम्मेदारी है कि वह लोगों के लिए सुरक्षित माहौल बनाए
वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राठौर ने यह बातें कही। उन्होंने फिल्म अभिनेता कमल हसन के मुद्दे पर कहा कि देश के अंदर मीडिया के जरिए अब जनता जागरुक हो गई है। राजनीति की की रोटी सेंकने के लिए धर्म का इस्तेमाल करने की कोशिश करने वालों पर चर्चा ही नहीं होनी चाहिए। यदि कोई कहे कि आतंकवाद का कोई धर्म होता है तो ऐसे व्यक्ति को अलग कर देना चाहिए। 
अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे राठौर ने कहा कि आज टीम मोदी का चयन हो रहा है और दूसरी ओर कोई विपक्ष ही नहीं है। चुनाव पूरे देश में है लेकिन हिंसा सिर्फ बंगाल में हो रही है। 

More videos

See All