गुड़गांव लोकसभा के 3 बूथों पर फिर से कराया जाये मतदान

गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव ने शुक्रवार को कहा कि गुड़गांव लोकसभा में उनका मुकाबला राव इंद्रजीत से नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है, क्योंकि यहां भाजपा प्रत्याशी ने मुद्दों पर चुनाव लड़ा ही नहीं। लोगों ने जब मुद्दे उठाए तो राव इंद्रजीत ने असफलता मानते हुए समस्याओं के लिए विधानसभा व निगम के चुनावों लड़ने वाले प्रत्याशियों को जिम्मेदार ठहरा दिया।
कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कैप्टन अजय सिंह ने गुरुग्राम जिले के गांव हिरमथला और नूंह जिले के चांदडाका व झामूवास में बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नूंह जिले में जान बूझकर साजिश के तहत पोलिंग देरी से शुरू करवाई गई, फिर कभी ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान लेट किया गया तो कभी दूसरे कारण से। उन्होंने नूंह में भाजपा के एक नेता पर आरोप लगाया कि उन्होंने मतदाताओं को धमकाया व उन्हें वोट डालने से रोका गया। इन गड़बडियों की शिकायत कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग से करने की बात भी कही। उन्होंने दो मोबाइल रिकाॅर्डिंग जारी करते हुए उपरोक्त बूथों पर पुनः मतदान करवाने की भी मांग की है।

More videos

See All