हर चार में एक लोकसभा सीट पर पीएम मोदी ने की चुनावी सभा

राज्य में मौजूदा लोकसभा चुनाव के प्रचार का शोर 17 मई को थम गया. इस दौरान बिहार में पीएम, सीएम, डिप्टी सीएम के अलावा आधा दर्जन से ज्यादा केंद्रीय मंत्री और राज्य सरकार के तकरीबन सभी मंत्रियों की चुनावी जन सभाएं हुईं. प्रधानमंत्री की 10 लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाएं हुईं. यानी राज्य की 40 लोकसभा सीटों में औसतन प्रत्येक चार में एक सीट पर पीएम की सभा हुई. 
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 14 जन सभाएं यानी औसतन प्रत्येक तीन में एक लोकसभा में जनसभा की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 171 से ज्यादा जनसभाएं हुई हैं. राज्य की 234 विधानसभा सीटों में औसतन एक से सवा विधानसभा में एक जनसभाएं हुई हैं. इसी तरह डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की करीब 90 जनसभाएं और 43 रोड शो किया है. इस तरह कुल 135 जनसंपर्क अभियान हो चुके हैं. 

More videos

See All