सुनील जाखड़ ने हलफनामे में बताया - पत्नी के स्विस बैंक खाते में जमा हैं इतने करोड़ रुपये

 गुरदासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील कुमार जाखड़ ने अपने चुनावी हलफनामे में 1.53 करोड़ रुपए की चल संपत्ति के अलावा एक स्विस बैंक में पत्नी के नाम पर करीब सात करोड़ रुपए जमा होने की जानकारी दी है. लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत बलराम जाखड़ के बेटे ने विभिन्न बैंक खातों में 1.23 करोड़ रुपए जमा होने की जानकारी दी है. हलफनामे के अनुसार उन्होंने स्विजरलैंड के ज्यूरिख स्थित ‘ज़ुरखर कैंटोनल बैंक’ में पत्नी सिल्विया जाखड़ के नाम पर 7.37 करोड़ रुपए जमा होने की जानकारी दी है.
‘ज़ुरखर कैंटोनल बैंक’ की वेबसाइट के अनुसार वह स्विजरलैंड का सबसे बड़ा बैंक है. सुनील जाखड़ के पास 4.49 लाख रुपए नकद और उनकी पत्नी के पास 1.38 लाख रुपए नगद है. उन्होंने हलफनामे में बताया कि उनके पास 2.88 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति (जो स्वयं अर्जित और विरासत में मिली सहित) और उनकी पत्नी के पास 12.06 करोड़ रुपए की संपत्ति है. जाखड़ गुरदासपुर से मौजूदा सांसद हैं, जिनका मुकाबला अभिनेता से राजनेता बने अजय सिहं धर्मेन्द्र देओल (सनी देओल) से है. उन्हें बीजेपी ने टिकट दिया है.

More videos

See All