लोकसभा चुनाव : मणिपुर में बीजेपी से नाराज हुई NPF

मणिपुर में बीजेपी नीत गठबंधन की सहयोगी पार्टी एनपीएफ ने कहा है कि बीजेपी उसके विचारों और सुझावों को तवज्जो नहीं दे रही है. एनपीएफ ने आज इस बात पर फैसला करने के लिये अपने नेताओं की बैठक बुलायी है कि उसे गठबंधन में बने रहना है या अपना समर्थन वापस लेना है. इन आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी ने कहा कि उसने सरकार के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिये अपने सहयोगियों को हरसंभव सुविधाएं दी हैं.
उल्लेखनीय है कि 60 सदस्यीय विधानसभा में एनपीएफ के पास चार विधायक हैं. अगर पार्टी हटती भी है तो इसका बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. गौरतलब है कि 2017 का विधानसभा चुनाव जीतने वाले कांग्रेस के 28 में से आठ विधायक पिछले साल बीजेपी में शामिल हो गये थे जिससे विधानसभा में अब उसकी संख्या 21 से बढ़कर 29 हो गयी है. सत्तारूढ़ गठबंधन में अन्य पार्टियां एनपीपी (चार), लोजपा (एक), निर्दलीय (एक) और एआईटीसी (एक) शामिल हैं.

More videos

See All