चुनाव के बाद एक्शन में केजरीवाल सरकार, निरीक्षण में जुटे समाज कल्याण मंत्री

दिल्ली की 7 सीटों पर 12 मई को वोट डाले गए थे. उसके बाद दिल्ली सचिवालय में चहल-पहल दिखनी शुरू हो गई है. मंत्री भी एक्शन के मोड में नजर आ रहे हैं. दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने 15 मई को दृष्टिबाधित बच्चों के एक स्कूल का औचक निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था की तहकीकात की.
करीब 140 दृष्टिबाधित बच्चों के स्कूल में साफ-सफाई, बिस्तर, किताबों, कपड़ों और अन्य सुविधाओं का मंत्री ने निरीक्षण किया और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. बता दें कि दिल्ली सरकार विशेष स्कूल समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आते हैं. वहीं राजेंद्र पाल गौतम ने अमर ज्योति फाउंडेशन ट्रस्ट का दौरा भी किया जहां उन्होंने बच्चों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया.

More videos

See All