प्रेस कांफ्रेंस कर रहे पीएम से राहुल का सवाल, 'राफेल से जुड़े सवालों का जवाब क्यों नहीं दिया'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "हमने पीएम मोदी के झूठ को उजागर किया है। हमने बताया कि वह 15 लाख रुपये नहीं दे सकते हैं। 23 तारीख को पता लग जाएगा कि जनता क्या चाहती है। वैसे प्रधानमंत्री मोदी से सवाल क्यों नहीं किया जाता है।"
राहुल गांधी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने विपक्ष की भूमिका को बखूबी निभाया है। हमने पीएम मोदी और उनकी सरकार को घेरा। उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है। हमने पूरे देश में किसानों का मुद्दा उठाया। उनसे जो वादा किया उसे पूरा किया है। हमने अपना काम कर दिया है। अब जनता क्या फैसला करती हैं वह उसपर निर्भर है।"
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह प्रेस कांफ्रेंस कर रहें। मैंने पीएम मोदी से राफेल को लेकर सवाल पूछा था। मैं उन्हें भ्रष्टाचार पर बहस की चुनौती दी थी, लेकिन उन्होंने मुझसे बहस नहीं की। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की फिलॉसफी हिंसा की है और उन्होंने मेरे और मेरे परिवार के बारे में काफी कुछ कहा लेकिन मैंने उनके माता-पिता के बारे में कुछ नहीं कहा।

More videos

See All