गांधी पर विवादित बयान: बीजेपी ने अनिल सौमित्र को किया निलंबित

भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने के मामले में एमपी बीजेपी के मीडिया संपर्क प्रमुख अनिल सौमित्र पर गाज गिरी है. पार्टी ने उनको सभी पदों से निलंबित कर दिया है. इससे पहले बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, अनंतकुमार हेगड़े और एमपी के मीडिया संयोजक नलिन कतील का नाम शामिल है.

वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी टिप्पणी की है. शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा- 'विगत 2 दिनों में अनंतकुमार हेगड़े, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और नलीन कटील के जो बयान आये हैं वो उनके निजी बयान हैं, उन बयानों से भारतीय जनता पार्टी का कोई संबंध नहीं है.'

बता दें भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ने पहले राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' बताया और विवाद के बाद माफी भी मांग ली. गुरुवार को प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को देशभक्‍त बताया था. प्रज्ञा ने कहा था कि 'नाथूराम गोडसे देशभक्‍त थे, देशभक्‍त हैं और देशभक्‍त रहेंगे.' प्रज्ञा ने कहा था कि' नाथूराम गोडसे को आतंकवादी कहने वाले लोग अपने गिरेबां में झांक कर देखें. ऐसे लोगों को इस चुनाव में जवाब दे दिया जाएगा.'

More videos

See All