अमेरिका की शादियों से प्रभावित हैं गोवा के विधायक, एक पार्टी में नहीं टिकते : नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ने गोवा के विधायकों की तुलना अमेरिका की शादियों से की है. पणजी की एक चुनावी जनसभा में उन्‍होंने कहा कि गोवा के विधायक इतनी जल्‍दी पार्टी बदल लेते हैं कि ऐसा लगता है कि वे अमेरिका की शादियों से प्रेरित हैं, जो ‘लंबी नहीं चलतीं’. गडकरी ने यह भी कहा कि मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत को कुनबा बचाए रखने में खासी जद्दोजहद करनी पड़ रही है.
गडकरी ने कहा, “गोवा ने देश के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. राज्‍य की एक सांस्कृतिक और बौद्धिक पहचान होने के बावजूद, गोवा के विधायक इतनी जल्‍दी-जल्‍दी पार्टी बदलते हैं. शायद अमेरिका से प्रभावित हैं. उस देश में शादियां लंबी नहीं टिकतीं. वो यहां-वहां जाते हैं जैसे गार्डन में टहल रहे हों. जो लोग लगातार हरियाली ढूंढते रहते हों, ऐसे लोगों को एक जगह रखना और सरकार चलाना मुश्किल है.”

More videos

See All