लोकसभा क्षेत्र बीकानेर- रिश्तों के 'भंवर' में फंसी है सीट, दो अधिकारियों के बीच मुकाबला

विश्व प्रसिद्ध देशनोक करणी माता की स्थली बीकानेर में इस बार लोकसभा चुनाव का मुकाबला काफी दिलचस्प बना हुआ है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित यह सीट इस बार रिश्तों के भंवर में फंसी हुई है. यहां मुकाबला दो पार्टियों में होने के साथ ही दो भाइयों और दो रिटायर्ड अधिकारियों के बीच भी है. इस सीट पर यहां के मौजूदा सांसद एवं बीजेपी प्रत्याशी अुर्जनराम मेघवाल का मुकबला कांग्रेस प्रत्याशी मदन मेघवाल से है. मदन मेघवाल अर्जुनराम मेघवाल के मौसरे भाई हैं. नागौर लोकसभा क्षेत्र- यहां नैया पार लगाने के लिए बीजेपी ने हनुमान को बनाया है खेवैया 18,49,433 मतदाताओं वाले इस लोकसभा क्षेत्र में गत दस साल से बीजेपी काबिज है. यहां इस बार बीजेपी प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल हैट्रिक बनाने के लिए चुनाव मैदान में डटे हुए हैं. लेकिन कांग्रेस ने उनकी राह को कठिन बनाने के लिए उनके ही मौसरे भाई मदन मेघवाल को यहां ला खड़ा किया. इससे यहां मुकाबला रोचक हो गया है.

More videos

See All