पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार पर रोक, आयोग पहुंचा BJP का प्रतिनिधिमंडल

 पश्चिम बंगाल में 19 मई को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार रात 10 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी. कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला किया है. EC के इस फैसले पर विभिन्‍न पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के नेतृत्व में भाजपा का तीन सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला. BJP ने हिंसा के आरोपियों की तत्‍काल गिरफ्तारी की मांग दोहराई है. जावड़ेकर ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री सभ्यता और आचार संहिता के खिलाफ हैं. उन्‍होंने कहा कि बंगाल की बहादुर जनता उन्‍हें सबक सिखाएगी. BJP ने मांग की कि “चुनाव आयोग शांति व्यवस्था पर ध्यान दे, क्योंकि सिर्फ पश्चिम बंगाल में हिंसा हो रही है.” उन्‍होंने कहा, “बीजेपी की ओर मांग की गई है कि अब तक चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल को लेकर जो कदम उठाए हैं, नाकाफी है. टीएमसी के गुंडे लगातार आक्रामक हैं और हिंसा पर उतारू हैं. इनको रोकने के लिए इनकी गिरफ़्तारी की जाए और चुनाव को निष्‍पक्ष बनाए के हर संभव प्रयास किए जाए.”

More videos

See All