चुनाव आयोग ने 23 मई को मतगणना कामयाब करने को कड़ी कि सुरक्षा व्‍यवस्‍था

चुनाव आयोग ने राज्य की छह संसदीय सीटों के लिए 23 मई को मतगणना को कामयाब बनाने के लिए कमर कस ली है। मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच होगी। पोलिंग एजेंटों और उम्मीदवारों को छोड़ किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।
आयोग के निर्देशों पर जिला मुख्यालयों में तैयारियों के चलते बुधवार को जम्मू-पुंछ संसदीय सीट के रिटर्निग अधिकारी व जम्मू के डिप्टी कमिश्नर रमेश कुमार ने उम्मीदवारों और चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान राजनीतिक दलों से मतगणना को कामयाब बनाने के लिए सहयोग मांगा गया। बैठक में पहुंचे उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों ने अपने मसले भी रखे।

More videos

See All