मोती नगर मर्डर केस: गृहमंत्री से मिले परिजन

मोती नगर में अपनी बेटी को छेड़खानी से बचाने के दौरान की गई एक शख्स की हत्या के मामले पर राजनीति तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी जहां इस मामले को लेकर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाली केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है, तो वहीं बीजेपी ने इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाया है। इस बीच बुधवार को केंद्रीय मंत्री और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने मृतक कारोबारी की पत्नी और बेटी के साथ गृहमंत्री के आवास पर मुलाकात की और इस मामले में आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की। 
गोयल ने दिल्ली में बढ़ते अपराधों के लिए यहां अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी रोहिंग्या शरणार्थियों को जिम्मेदार ठहराया, तो वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि अपने वोट बैंक को खुश रखने के चक्कर में वह इस मामले पर चुप्पी साधे बैठे हैं। गृह मंत्री से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में मृतक कारोबारी की पत्नी, बेटी और बीजेपी नेता विजय गोयल के अलावा जेडीयू नेता के.सी. त्यागी और आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा भी शामिल थे। 

More videos

See All