सातवें चरण के मतदान से पहले कांग्रेस ने काशी के लिए जारी किया 'विजन डाक्यूमेंट', जनता से किए ये वादे

लोकसभा चुनाव 2019 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी देश में राजनीति का केंद्र बन गया है। इस हाई प्रोफाइल सीट पर कांग्रेस ने अजय राय को उतारा है। चुनाव होने के ठीक पहले कांग्रेस ने वाराणसी के लिए अलग से विजन डाक्यूमेंट जारी किया है।
कांग्रेस की मीडिया पैनल सदस्य राखी पंखुड़ी पाठक ने कहा कि पीएम मोदी ने काशी वासियों को केवल बरगलाया है। अब बनारस को स्थानीय सांसद चाहिए, क्योंकि बाहरी जनप्रतिनिधि का क्या, वह कब तक रहेगा। स्थानीय सांसद होगा तो वह यहां की समस्याएं समझेगा, लोगों की मदद को आगे आएगा। जैसे अजय राय मदद के लिए खड़े रहते हैं। 

मंगलवार को प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि केवल दिखावे के लिए भाजपा ने विजन डाक्यूमेंट जारी किया है। पाठक ने कहा कि ये बनारस के सांसद हैं लेकिन बनारस की किसी एक समस्या पर इन्होंने पांच साल में कभी ध्यान नहीं दिया। नोटबंदी और जीएसटी के पेचीदा नियमों के चक्कर में लोग कर्ज में डूब गए। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस और वाराणसी के लिए अलग से विजन डाक्यूमेंट भी जारी किया।

More videos

See All