दुष्कर्म के खिलाफ घाटी में छात्र-छात्राओं ने खोला मोर्चा, श्रीनगर-मुजफ्फराबाद हाईवे किया जाम

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के सुंबल इलाके में तीन वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी घाटी के विभिन्न इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हुए। स्कूल-कालेज के विद्यार्थियों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। सुरक्षा बलों पर भारी पथराव किया गया। स्थिति को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए। इससे काफी देर तक तनाव की स्थिति बनी रही। 
प्रताप कॉलेज के छात्र घटना के विरोध में कक्षाओं का बहिष्कार कर प्रेस कालोनी में एकत्र हुए हुए। उन्होंने प्रेस कालोनी से कालेज तक रैली निकाली। इस बीच एमए रोड पर स्थित वीमेंस कॉलेज में भी छात्राओं ने प्रदर्शन किया। कालेज प्रबंधन की ओर से कालेज से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दिए जाने के कारण छात्राओं ने कालेज में ही प्रदर्शन किया। शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (स्किम्स) की छात्राओं ने भी मार्च निकाला गया। हजरतबल इलाके में कश्मीर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी प्रदर्शन कर इंसाफ की मांग की। 

More videos

See All