राष्ट्रीय दलों के लिए आप व जेजेपी गठबंधन ने खड़ी की मुश्किल, दो सीटों पर रहा इनेलो का फोकस

हरियाणा में LOk Sabha Election 2019 में मतदान हो चुका है और अब मतगणना का इंतजार है। इस चुनाव में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) के गठबंधन ने राष्ट्रीय दलों के सामने कड़ी चुनौती पेश की। गठबंधन के नेताओं ने यह चुनाव पूरी शिद्दत के साथ लड़ा।
गठबंधन के उम्मीदवारों ने हिसार, फरीदाबाद, सोनीपत और भिवानी-महेंद्रगढ़ का चुनावी किला फतेह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। विधानसभा चुनाव में यह गठबंधन बरकरार रहा तो राष्ट्रीय दलों की मुश्किलें बढ़ सकती है।
लोकसभा चुनाव में जेजेपी ने सात और आम आदमी पार्टी ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे। इनेलो से निकाले गए निवर्तमान सांसद दुष्यंत चौटाला ने हिसार से दूसरी बार ताल ठोंकी, जबकि जींद उपचुनाव में दूसरे नंबर पर रहे दुष्यंत के भाई दिग्विजय सिंह चौटाला ने सोनीपत में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती दी। आप की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नवीन जयहिंद पर फरीदाबाद में दाव खेला गया, जबकि भिवानी-महेंद्रगढ़ में जजपा की स्वाति यादव ने चुनाव को रोचक बना दिया।

More videos

See All