बच्ची से दुष्कर्म के विरोध में घाटी में उबाल, कई जगह प्रदर्शन, सुरक्षाबलों पर पथराव

तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म के विरोध में सोमवार को घाटी में जबरदस्त बंद रहा। कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए। इस दौरान कई जगह प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर भारी पथराव किया। स्थिति को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े। हिंसक झड़पों में सुरक्षा बलों के 50 जवानों समेत 100 से अधिक लोग घायल हो गए। बंद का आह्वान हुर्रियत कांफ्रेंस का हिस्सा धार्मिक संगठन इतिहाद-उल-मुसलमीन ने किया था।
संगठन के अध्यक्ष मौलाना मसरूर अब्बास अंसारी द्वारा इस घटना को इंसानियत पर एक धब्बा करार दिया गया।श्रीनगर में बंद का व्यापक असर देखने को मिला। सभी दुकानें, कारोबारी प्रतिष्ठान, स्कूल- कॉलेज बंद रहे। केवल सरकारी दफ्तरों में कामकाज देखने को मिला। सड़कों पर से यातायात गायब रहा। लाल चौक, रेसिडेंसी रोड आदि इलाकों में दर्जनों सामाजिक संगठनों, छात्र संगठनों की ओर से प्रदर्शन किया गया। इस बीच श्रीनगर के पुराने शहर के सैदाकदल, गावकदल, आलमगिरी बाजार, शालीमार आदि इलाकों से हिंसक प्रदर्शन हुए। जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा भी प्रदर्शन रैली निकाली गई और दिन भर काम सस्पेंड रखा गया। हजरतबल इलाके में कश्मीर यूनिवर्सिटी में भी छात्रों ने रैली निकाली गई। उन्होंने उस स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जिसने आरोपी का गलत जन्म प्रमाणपत्र जारी कर उसे नाबालिग साबित करने की कोशिश की।

More videos

See All