मंत्री के पास नहीं थी बूथ में आने की अनुमति, दर्ज हो केस

कांग्रेस के पूर्व विधायक बीबी बतरा ने सोमवार को कहा कि सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर के पास मतदान केन्द्रों में आने-जाने की किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं थी और मंत्री मतदान केन्द्रों के अंदर भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए लोगों पर दबाव बना रहे थे, जबकि उनके साथ हिस्ट्रीशीटर बदमाश तक थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के दबाव में प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते चुनाव आयोग को भी शिकायत भेजी गई है।
साथ ही बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेन्द्र फौगाट उर्फ जोजो ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने व सहकारिता मंत्री के खिलाफ मतदान केन्द्रों में बिना अनुमति घुस कर मतदाताओं को प्रभावित करने के आरोपों को लेकर एसपी को शिकायत दी है। बार प्रधान ने कहा कि अगर प्रशासन ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की तो बार एसोसिएशन की तत्काल बैठक बुलाकर इस संबंध में फैसला लिया जाएगा। बार प्रधान ने कहा कि उनके पास पूरे मामले की वीडियो क्लीप है, जिसमें सहकारिता मंत्री बूथ पर थे और उनके साथ काफी समर्थक थे। 

More videos

See All