नंदी बाबा सपा की सभा में पूछते हैं- कसाइयों के मित्र कहां हैं: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी आक्रामक भाषण शैली की वजह से जाने जाते हैं. भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों में से एक योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर जमकर हमला बोला.
कन्नौज की रैली में सांड घुसने की घटना का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नंदी बाबा भी सपा की सभा में पूछते हैं कि कसाइयों के मित्र कहां हैं. उन्हें ठीक कर देता हूं. मैंने कहा कि नंदी बाबा अभी चुनाव चल रहा है. आचार संहिता लगी हुई है.  कम से कम इस समय मेहरबानी कर दीजिए. इसके बाद अपना काम करना.
सपा मुखिया अखिलेश यादव पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बबुआ ने सरकारी पैसे से भवन बनवाया और जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि खाली करो तो वहां से टोंटी चुरा कर ले गए. सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए आदित्यनाथ ने कहा, 'अब तक मैंने सुना था कि हाथी बच्चा देता है, लेकिन आप लोगों की कृपा से यहां पर हाथी ने अंडा दिया. मायावती एक भी सीट यहां से जीत नहीं पाई थीं.'

More videos

See All