फरीदाबाद के पोलिंग बूथ पर महिलाओं को प्रभावित करने की कोशिश में एजेंट गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण के मतदान की एक ऐसी तस्‍वीर सामने आई है, जिससे निष्‍पक्ष वोटिंग पर सवाल उठ रहे हैं. हरियाणा के फरीदाबाद में एक पोलिंग बूथ पर बैठा एजेंट वोटर्स को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला प्र‍िथला संसदीय क्षेत्र के असावटी में स्थित एक पोलिंग बूथ का है. चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे तो फरीदाबाद निर्वाचन कार्यालय ने सफाई जारी की.
फरीदाबाद के जिला निर्वाचन कार्यालय ने ट्विटर पर जानकारी दी कि वीडियो में दिख रहा शख्‍स पोलिंग एजेंट है. उसे 12 मई की दोपहर को ही गिरफ्तार कर लिया गया था. मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
फरीदाबाद DEO ने ट्वीट कर कहा, “प्रशासन ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया. असिस्‍टेंट रिटर्निंग ऑफिसर भारत भूषण मौके पर पहुंचे थे. जल्‍द ही उनके साथ ऑब्‍जर्वर संजय कुमार भी पहुंच गए. वीडियो में दिख रहा शख्‍स पोलिंग एजेंट है जिसे दोपहर में ही गिरफ्तार कर लिया गया. वह कम से कम तीन महिला वोटर्स को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा था.”

More videos

See All