सातवें चरण में 62 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले, 57 करोड़पति, कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा के पास 193 करोड़ की संपत्ति

सातवें चरण में पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, नालंदा व जहानाबाद में होने वाले लोकसभा चुनाव में 62 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें 26 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं.  जदयू के किसी उम्मीदवार पर गंभीर आपराधिक मामले नहीं है. चुनाव में कुल 157 में 153 उम्मीदवारों के शपथपत्रों के विश्लेषण में आपराधिक मामले का खुलासा हुआ है. 
वहीं, घोषित संपत्ति में 57 उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ व इससे अधिक है. इसमें सर्वाधिक तीन संपत्ति वाले उम्मीदवारों में पाटलिपुत्र से निर्दलीय उम्मीदवार रमेश कुमार शर्मा के पास 1107 करोड़, दूसरे नंबर पर पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के पास 193 करोड़ व तीसरे नंबर पर जहानाबाद से राजनीतिक विकल्प पार्टी के अरविंद कुमार के पास 91 करोड़ की संपत्ति है. 

More videos

See All