मोदी कैबिनेट के मंत्री की भविष्यवाणी, यूपी और महाराष्ट्र में घटेगी NDA की सीटें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लगातार दावा कर रहे हैं पिछले चुनाव के मुकाबले एनडीए लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) में ज्यादा सीटों के साथ सत्ता में आएगी. वहीं छठे चरण की वोटिंग के दौरान ही एनडीए के घटक दल आरपीआई के अध्यक्ष रामदास अठावले ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में एनडीए की सीटें घटने की बात कह दी है. एनडीए खेमे में दलित चेहरा और पीएम मोदी के कैबिनेट के अहम सदस्य रामदास अठावले ने कहा है कि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में एनडीए की सीटें कम होंगी. हालांकि उन्होंने ये भी दावा किया है कि केंद्र में एनडीए की ही सरकार बनेगी.
महाराष्ट्र के लातूर में शनिवार को रामदास आठवले एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. आठवले ने कहा कि अकेले भाजपा को 260 से 270 सीटें मिल सकती हैं. एनडीए को मिलकर 300 से 325 सीटें मिलेंगी. आठवले ने यह कहा की नरेंद्र मोदी का फिर से प्रधानमंत्री बनना तय है. साथ ही उन्होंने खुद के एक बार फिर से मंत्री बनने की भी भविष्यवाणी कर दी. आठवले ने कहा कि आडिशा, पश्चिम बंगाल और दक्षिण भारत में बीजेपी को अच्छी सीटें मिलेंगी.

More videos

See All