‘आप’ नेता राघव चड्ढा ने बीजेपी पर लगाया बोगस वोटिंग कराने का आरोप

लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में दिल्ली की सभी सातों सीटों पर होने जा रहे मतदान के बीच दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार राघव चड्ढा ने बीजेपी पर बोगस वोटिंग (फर्जी मतदान) कराने का आरोप लगाया है।
चड्ढा ने कहा- “संगम विहार में बीजेपी कार्यकर्ता एक बूथ के बाहर घूम रहे हैं और एक शख्स ने चार बार वोट किया। हमने 8 से 10 ऐसे लोगों की पहचान की और उनमें से एक को रंगे हाथ पकड़ लिया।”
राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार रमेश विधुड़ी बुरी तरह से हार रहे हैं इसलिए वह ऐसी रणनीति अख्तियार कर रहे हैं। गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में इसी लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद रमेश बिधूड़ी (भाजपा) को 4,97,980 वोट, देवेंद्र कुमार सहरावत (‘आप') को 3.90.980 वोट और रमेश कुमार (कांग्रेस) को 1,25,213 वोट मिले थे।

More videos

See All