59 सीटों पर वोटिंग LIVE: 1 बजे तक 39.16 फीसदी वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस चरण में 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनमें उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार और मध्य प्रदेश की 8-8, दिल्ली की 7 और झारखंड की 4 सीटें शामिल हैं. आज करीब 10.16 करोड़ मतदाता कुल 979 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
छठे चरण में राधामोहन सिंह, डॉ. हर्षवर्धन, मेनका गांधी, अखिलेश यादव, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला होना है. इस बार 34 सीटें रेड अलर्ट घोषित हैं. वहीं, 20 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक केस दर्ज है. इस चरण में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.41 करोड़ है. 2014 में इन 59 में से 46 यानी 78% सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की थी.
1 बजे तक फेज 6 में 39.16 फीसदी वोटिंग; जिसमे बंगाल में सबसे अधिक 56% और दिल्ली में सबसे कम 33% वोटिंग। 

    More videos

    See All