लोकसभा चुनाव रिजल्ट से पहले राजस्थान में हो रही है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की तलाश

 राजस्थान में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस खेमे में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. इस वजह से नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश तेज हो गई है. वर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट को बतौर पीसीसी चीफ 5 साल से अधिक का वक्त हो चुका है. वे सबसे लंबे समय तक रहने वाले प्रदेश अध्यक्षों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के भीतर एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत लागू करने की पहल की थी. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि लोकसभा चुनाव के बाद सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़कर उपमुख्यमंत्री पद की ही जिम्मेदारी संभालनी होगी.
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद प्रदेश कांग्रेस में भी सियासी घमासान मचने की पूरी पूरी संभावना है. सत्ता में होने के बावजूद राजस्थान में कांग्रेस की सीटों का आंकड़ा कोई भी सर्वे और सट्टा बाजार 5 से अधिक नहीं दिखा रहा है ऐसे में अगर नुकसान बड़ा होता है तो निश्चित तौर पर बदलाव होना लाजमी है. संभावना इस बात की अधिक है कि फिलहाल दो महत्वपूर्ण पदों को एक साथ संभालने वाले सचिन पायलट की जगह प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी और नए और ऊर्जावान चेहरे को दी जाए.

More videos

See All