7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान जारी, विराट कोहली और गौतम गंभीर ने वोट डाला

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत रविवार को देश के सात राज्यों की 59 सीट पर मतदान जारी है. इस चरण के तहत यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल जैसे राज्य में मतदान होगा. आज के चरण के साथ ही केन्द्रीय मंत्रियों राधामोहन सिंह, हर्षवर्धन और मेनका गांधी , सपा प्रमुख अखिलेश यादव  और कांग्रेस नेताओं दिग्विजय सिंह  और ज्योतिरादित्य सिंधिया की किस्मत का फैसला हो जाएगा. बता दें कि लोकसभा चुनाव के इस चरण को भाजपा  के लिये कड़ी परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि 2014 के चुनाव में भाजपा ने इनमें से 45 सीटें जीतीं थीं जबकि तृणमूल कांग्रेस  को आठ, कांग्रेस  को दो और समाजवादी पार्टी  और लोजपा को एक-एक सीट पर जीत मिली थी. भाजपा ने 2014 के चुनाव में इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 में से 13 सीटों पर जीत हासिल की थी, एकमात्र अपवाद आजमगढ़ था जहां से सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव  को जीत मिली थी. हालांकि भाजपा को बीते साल फूलपुर और गोरखपुर संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में भाजपा विरोधी गठबंधन इस सीट पर अपनी जीत को बरकरार रखने की उम्मीद लगाए हुए है.

More videos

See All