केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने लोगों से पूछा टिहरी सीट का रुझान

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने शुक्रवार को हर्षिल में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में ध्यान लगाया। साथ ही भागीरथी के किनारे भोजन किया और हर्षिल बाजार में कॉफी की चुस्की के साथ कुछ राजनीतिक चर्चा भी की। उमा भारती ने स्थानीय लोगों से टिहरी लोकसभा सीट रुझान भी पूछा। शनिवार को उमा भारती का गंगोत्री में गंगा सप्तमी कार्यक्रम में शामिल होने और पूजा-अर्चना करने का कार्यक्रम है।
केंद्रीय मंत्री उमा भारती शुक्रवार की सुबह नौ बजे धराली से हर्षिल पहुंची। हर्षिल में वह श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर गई, जहां पहले पूजा-अर्चना की, फिर करीब ढाई घंटे तक ध्यान लगाया। फिर दोपहर में भागीरथी के किनारे भोजन किया और बाद में हर्षिल बाजार में कॉफी की चुस्की ली। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। नोएडा व गाजियाबाद के कुछ पर्यटक भी उमा भारती से मिले। उमा भारती ने स्थानीय लोगों से टिहरी सीट का मिजाज पूछा और यह भी जाना कि टिहरी सीट पर भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह की क्या स्थिति है। 
 

More videos

See All