राहुल ने रवीश से कहा- मैं इंटरव्यू से नहीं डरता, गलती ही होगी ना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भ्रष्टाचार, नोटबंदी, जीएसटी और किसानों की समस्याओं पर बहस करने की चुनौती दी है. राहुल ने कहा, 'पीएम मोदी कहते हैं कि वह बहुत मेहनत करते हैं, सिर्फ तीन घंटे सोते हैं, अगर ऐसा है तो उन्हें मुझसे बहस करनी चाहिए.'
एनडीटीवी के साथ इंटरव्यू में राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे और उनके परिवार से नफरत करते हैं. एनडीटीवी के पत्रकार रवीश कुमार ने जब राहुल गांधी से पूछा कि उन्होंने टीवी पर इंटरव्यू देने में देरी क्यों की? इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, 'टीवी पर आने पर मुझे कोई दिक्कत नहीं. ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, गलतियां होंगी. कोई बात नहीं. मगर मैं टीवी पर आने में नहीं डरता.'
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा- "यह एक ऐसा देश है जो प्यार से भरा है. लेकिन वह (नरेंद्र मोदी) व्यक्तिगत नफरत से भरे हैं. सार्वजनिक समारोहों में मैं उनसे प्यार से मिलता हूं. तब भी वह जवाब नहीं देते हैं. मैं उनसे सम्मानपूर्वक बात करता हूं. वह तब भी बात नहीं करते हैं."
'अब कोई नहीं कहता कि मोदी जीतेंगे'
राहुल गांधी ने कहा, "पांच साल पहले, कुछ लोगों ने कहा कि कोई भी नरेंद्र मोदी को नहीं हरा सकता. लेकिन हम पीछे नहीं हटे. हमने संसद में लड़ाई लड़ी, हम सड़क पर लड़े. अब उन्हें डर लग रहा है. कोई यह नहीं कह रहा है कि नरेंद्र मोदी जीतेंगे."

More videos

See All