Cyclone Fani: फणि तूफान के बाद पुरी से अभी चलाई जा रही 12 जोड़ी ट्रेन

फणि तूफान के प्रभाव हुई क्षति के बीच अब पुरी से 12 जोड़ी ट्रेन देश के विभिन्न हिस्सों के लिए चल रही है। 12 मई तक 18 जोड़ी ट्रेन चलाने की योजना है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को राजधानी भुवनेश्वर के रेलकुंज में पूर्वतट रेलवे के महाप्रबंधक विद्याभूषण तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। प्रधान ने कहा कि पुरी में रेल सेवा धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। पूर्व तट रेलवे के भुवनेश्वर, खोद्र्धा, पुरी एवं कटक जोन फणि तूफान से भारी नुकसान हुआ है। इन सबके बीच हावड़ा-चेन्नई रेल मार्ग पर रेल सेवा सामान्य हो गई है। प्रधान ने बताया कि रेल विभाग आगामी रथयात्रा को ध्यान में रखते हुए पूरी मजबूती के साथ अपनी तैयारी कर रहा है। उन्होंने रेलवे के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पुरी तक आने वाली सभी ट्रेनों में बहुत जल्द बिजली, पीने के पानी की व्यवस्था बहाल कर ली जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में पेट्रोल एवं डीजल की उपलब्धता को लेकर भी समीक्षा की गई है। 90 फीसद पेट्रोल पंपों में तेल मिल रहा है। इसके लिए पुरी में आठ मोबाइल वैन सेवा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि पुरी में 52 पेट्रोल पंप में से 29 फणि से प्रभावित हुए हैं। इनमें से अब तक 23 को ठीक कर लिया गया है। पुरी में छह बड़े टैंकर के जरिए।

More videos

See All