32 हजार गांवों में लगाये जायेंगे स्ट्रीट लाइट : रघुवर दास

राज्य सरकार गांव और शहर के बीच की दूरी को कम करने के लिए काम कर रही है. इसके लिए 32 हजार गांवों में स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी. कार्य 24 मई को पूरे राज्य में शुरू कर दिया जायेगा. इसकी निविदा पूर्व में ही निकाल दी गयी थी. लेकिन, आचार संहिता लागू होने के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. 
यह कहना है राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास का. वह शुक्रवार को चास प्रखंड क्षेत्र स्थित चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के मामरकुदर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे. 
श्री दास ने कहा : माइनिंग फंड के माध्यम से चास, निरसा, सिंदरी सहित अन्य जगहों पर पेयजल में खर्च किये जायेंगे. साथ ही गांवों की बहनों को गांव में ही पेयजल नल के माध्यम से उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसके अलावा 32 हजार गांवों में पेवर ब्लॉक सड़क का निर्माण किया जायेगा. इन सभी कार्यों का शुभारंभ 24 मई से शुरू कर दिया जायेगा.

More videos

See All