मंडी पहुंचे PM मोदी, देर से आने के लिए मांगी माफी

लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार अभियान के तहत पीएम नरेंद्र मोदी थोड़ी ही देर में हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी पहुंच गए हैं. मोदी यहां भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप के पक्ष में वोट मांगने आएं हैं. इस दौरान मोदी ने देर से आने पर जनता से माफी मांगी.

मंडी के पड्डल मैदान में पीएम मोदी की यह तीसरी रैली है. हालांकि, बतौर पीएम यहां दूसरी बार आ रहे हैं.

गौरतलब है कि 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान भी मोदी ने मंडी में रैली की थी. इस दौरान मोदी ने कहा था कि उनका और मौजूदा भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा से उनका नाता कृष्ण और सुदामा जैसा है. 2014 लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में रामस्वरूप को जीत मिली और वह पहली बार संसद पहुंचे.

2014 लोकसभा चुनाव में रामस्वरूप को 362,824 वोट मिले थे. उनके मुकाबले कांग्रेस की प्रतिभा सिंह को 322,968 वोट पड़े थे. इस तरह से करीब 40 हजार वोटों से रामस्वरूप को जीत मिली थी. गौरतलब है कि मंडी में राजपूत समुदाय के ज्यादा वोटर हैं. इसके बाद इस क्षेत्र में पंडितों की बाहुलता है.

 

More videos

See All