अयोध्‍या भूमि विवाद पर मध्‍यस्‍थता समिति ने सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी, 15 अगस्‍त तक टली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में आज अयोध्‍या के राम जन्‍मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले पर सुनवाई हुई. कोर्ट रूम में वकीलों, पक्षकारों की भारी भीड़ के बीच तीन सदस्यीय मध्‍यस्‍थता समिति ने एक रिपोर्ट दाखिल की. समिति ने अदालत से और समय मांगा, जिसपर प्रधान न्‍यायाधीश रंजन गोगोई ने सहमति जताई. CJI गोगोई, जस्टिस एस.ए. बोबडे, जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस. अब्‍दुल नज़ीर की पीठ ने मामले की अगली 15 अगस्‍त तक टाल दिया है .
CJI ने कहा कि ‘हमें मध्यस्थता कमेटी की रिपोर्ट मिली है और हमने इसे पढ़ा है. अभी समझौते की प्रक्रिया जारी है. हम रिटायर्ड जस्टिस कलीफुल्ला की रिपोर्ट पर विचार कर रहे हैं.’ मुस्लिम पक्षकारों की ओर से राजीव धवन ने कहा कि हम मध्यस्थता प्रक्रिया का पूरी तरह से समर्थन करते हैं. मुस्लिम पक्षकारों ने कहा कि वे मध्‍यस्‍थपता की सभी संभावनाओं पर विचार के लिए तैयार हैं. निर्मोही अखाड़ा ने शिकायत की कि पक्षकारों के बीच कोई आपसी चर्चा नहीं हुईं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह समिति की कार्यवाही से संतुष्‍ट है.

More videos

See All