अंबाला में नितिन गडकरी बोले- यह चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है, जनता का भविष्य तय करेगा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है। यह लोकसभा चुनाव भारत की जनता का भविष्य तय करेगा। हमारा देश शुरू से ही धनवान था, लेकिन कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिए हमें गरीबी के नर्क में धकेल दिया।कांग्रेस ने देश का विनाश किया है। पांच साल के मोदी के कार्यकाल के दौरान देश की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्वीर बदल गई है। अगले कार्यकाल में हम दिल्ली को जल और वायु प्रदूषण से मुक्त दिलाएंगे।

गडकरी गुरुवार शाम को शहर की अनाज मंडी में अंबाला संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार रतन लाल कटारिया के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। उन्होंने अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश की सड़कें ऐसी हैं कि हम 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ जा सकते हैं और दो घंटे में मुंबई से पुणे। 

More videos

See All