जींद को राजधानी, सोनीपत को मैट्रो, गोहाना को जिला बनाने की देंगे सौगात- दिग्विजय चौटाला

पिछले 15 वर्षो से अनदेखी झेल रहे सोनीपत, जींद को बड़ी सौगात देंगे। आप लोग बस कौम जातपात धर्म मजहब का नारा देने वालों से सावधान रहना और 12 मई को 5 नम्बर पर चप्पल के निशान का बटन दबाकर व्यवस्था परिवर्तन की इस लडाई में आहुति डालें। हम पहली कलम से जींद को हरियाणा की राजधानी बनाएंगे, वहीं सोनीपत जिले में मेट्रो की सौगात, गोहाना को जिला बनाकर विकास के पथ पर क्षेत्र को लेकर जाएंगे। यह बात सोनीपत लोकसभा से जेजेपी-आप प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला ने आज बरौदा हलके के दर्जनों गांवों का दौरा करते हुऐ कही।
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कभी सामाजिक ताने-बाने को ध्यान में रखते हुए चौटाला साहब और डॉ. अजय सिंह ने भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा के उपर दर्ज दहेज के केश को कोर्ट के बाहर ही सुलझवा दिया था और पंचायती समझौता करवा कर फैसला करवाया जबकि विधानसभा में भजनलाल ने तत्कालीन मुख्यमंत्री औमप्रकाश चौटाला को कहा था कि समय है अब मेरा और अपना  कांटा निकाल ले, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया था। बदले में भूपेंद्र हुड्डा ने  सत्ता के लालच में निर्दोष मेरे 80 साल के दादा और मेरे पिता को जेल में भेजने की औच्छी हरकत की। उन्होंने कहा कि आज जब हुड्डा को हार साफ दिखाई दे रही है तो सारा दिन दिग्विजय-दिग्विजय करते रहते हैं। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस राज में हुड्डा ने सोनीपत और जींद का खूब शोषण किया। रोहतक के मुकाबले उन्होंने सोनीपत में जीरो काम किए।

More videos

See All